Kanak varindavan gardan -Kanak ghati jaipur tourist place in rajasthan
kanak varindavan-kanak hgati jaipur (the pink city) tourist place rahjasthan -:
knak varindavan garden -
![]() |
Kanak varindavan gardan -Kanak ghati jaipur tourist place in rajasthan |
पिंकसिटी का करीब 280 साल पुराना गार्डन कनक वृन्दावन यहां की खूबसूरती में चारचांद लगाता है कनक वृन्दावन गार्डन मे भगवान श्री कृष्ण एवं गोपियों की लीलाये दिखाई गई है इन्हे देखने पर वह पूर्ण रूप से वास्तविक सा लगता हे यह स्थान भगवान श्री कृष्ण के एक ऐतिहासिक स्थल का हिसा भी है।
![]() |
Kanak varindavan gardan |
कनक वृंदावन में पानी का एक छोटा सा तालाब हे जिसके जरिये दिखया गया हे की कुछ गोपिया बिना कपड़ो के स्नान कर रही थी और नटखट श्री कृष्ण गोपियों के कपड़े लेकर एक पेड़ पर चढ़ जाते है यह सभी प्रतिमाए सुन्दर एवं प्रभावशाली दिखाई देती है बगीचे की आकर्सण सुंदरता है।
इस उद्यान में झरना ,पानी का तालाब बच्चो के खेलने के लिए झूले एवं काफी कुछ खेलने के सामान है

Kanak varindavan gardan

यह खूबसूरत उद्यान विशेष रूप से एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हे राजस्थान के तीज और गणगौर जैसे लोकप्रिय त्योहारों के दौरान पर्यटक एवं तीर्थयत्री विशेष रूप से इस स्थल की यात्रा करते है।
गोविन्द देवजी और नटराज जी के आस -पास की आवाजों ने छ्टा को मनोहरम के दिया हे
कनक वृन्दावन में कई फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी हे एवं यह शूटिंग के लिए आदर्श है कनक वृंदावन की प्रवेश शुल्क 35 रू है तथा कैमरा शुल्क ५०० रू है
कनक वृन्दावन गार्डन के आस -पास घूमने की जगह
कनक वृन्दावन गार्डन -

birla-mandir-jaipur-tourist-place-in-rajasthan

birla mandir tourist place in jaipur rajasthan बिरला मंदिर राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित एक हिन्दू मंदिर है और कई बिरला मंदिरो में से एक हे बिरला मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं भगवान विष्णु जी का हिन्दू मंदिर है बिरला मंदिर के भीतर देवताओ की मूर्तियों के अलावा प्राचीन शिलालेख ,हिन्दू सिबिल आभूषण ,और भीतिचित्र भी देखने को मिलते है
बिरला मंदिर में घूमने की जानकारी के लिए क्लिक करे।
बिरला मंदिर में घूमने की जानकारी के लिए क्लिक करे।
आमेर किला -
![]() |
Amer-fort-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
आमेर का किला मुगल और हिन्दु वास्तुशैली का नायब नमूना है इस किले के अंदर बने ऐतिहासिक महल उद्यान एवं जलाशय इसकी खूबसूरती को दुगुना कर देते है इस किले का प्रवेश द्वार पूर्व में स्थित हे यह द्वार किले का मुख्य द्वार हे जिसे सुरपोल या सूर्य द्वार कहा जाता है
शाही ढंग से डिजाइन किये गए राजस्थान के इस सबसे बड़े किले के अंदर जाने पर दिवान- ए- खास ,सुख महल ,शीश महल सहित कई ऐतिहासिक और बेहद आकर्षक सरंचना बनी हुए है राजस्थान की यह प्राचीनतम राजपुताना विरासत करीब -2km लम्बे सुरंग मार्ग के माध्यम से जयगढ़ किले से भी जुड़ा हुआ है
आमेर किले में घुमने की और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे।
जल महल -
![]() |
jal-mahal-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
जल महल जयपुर की मानसागर झील के मध्य स्थित है यह महल झील के बीचों बीच होने के कारण आइ बॉल भी कहा जाता है जल महल अत्यंत खूबसूरत महल है
जयसिंग द्वारा निर्मित यह महल मध्यकालीन महलो की तरह मेहराबों ,बुर्जो ,छतरियों एवं सीढ़ीदार जीनो से युक्त निर्मित भवन है
जल महल घूमने की जानकारी के लिए क्लिक करे
नाहरगढ़ किला -

nahargarh-fort-jaipur-tourist-place-in-rajasthan

टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें