Nahargarh fort tourist place jaipur(the pink city) Rajasthan-:
Nahargarh fort jaipur-
 |
nahargarh-fort-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
tourist place in jaipur Rajasthan नाहरगढ़ किला कई अनगिनत महलो और सूंदर ऐतिहासिक किलो इमारतों में से एक है नाहरगढ़ किला एक अभेद्य दुर्ग है जो अपने पड़ोसी किलो आमेर और जयगढ़ किलो के साथ मिलकर जयपुर शहर के मजबूत रक्षक के रूप में खड़ा है नाहरगढ़ किला एक सुन्दर इंडो -यूरोपियन आर्किटेक्चर है नाहरगढ़ का अर्थ बाघों का निवास होता है जिसके अंदर कई खूबसूरत रचनाओं का संग्रह और जैविक उद्यान भी स्थित है जब आप इस किले के ताड़गीट नामक प्रवेश द्वार से किले में प्रवेश करेंगे तो कई मंदिर एवं भवन मिलेंगे जिसमे से एक भवन माधवेन्द्रः भवन हे जिसका इस्तेमाल राजा महाराजा अपने परिवारजनों के साथ गर्मियों के दिनों में ठंडी हवा खाने एवं उनके साथ समय बिताने में करते थे
 |
nahargarh-fort-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
tourist place in jaipur नाहरगढ़ किले से सम्बन्धित कहा जाता हे की किले के निर्माण के समय कोई प्रेतात्मा किले के निर्माण में बाधा उत्पन करती थी किले का दिन में किया हुआ काम दूसरे दिन बिगड़ा हुआ खराब एवं बिखरा हुआ मिलता था कई पंडितो एवं ज्ञानियों की सलाह से यहां नाहर सींग भोमिया जी के मंदिर का निर्माण कराया गया जिसके बाद किले के निर्माण में कोई बाधा नहीं आई थी नाहरगढ़ किले में नाहर सींग भोमिया जी का मंदिर तो अवश्ये देखियेगा इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था एवं इसके बाद इसका नाम नाहरगढ़ किला रखा गया
 |
nahargarh-fort-jaipur |
नाहरगढ़ किले में कई फिल्मो के द्रश्य शूट हो चुके है जैसे -रंग दे बसंती ,शुद्ध देशी रोमांस , जोधा अकबर सहित कई फिल्मे शामिल है
नाहरगढ़ के आस -पास घुमने की जगह :-
आमेर किला -
 |
Amer-fort-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
आमेर का किला मुगल और हिन्दु वास्तुशैली का नायब नमूना है इस किले के अंदर बने ऐतिहासिक महल उद्यान एवं जलाशय इसकी खूबसूरती को दुगुना कर देते है इस किले का प्रवेश द्वार पूर्व में स्थित हे यह द्वार किले का मुख्य द्वार हे जिसे सुरपोल या सूर्य द्वार कहा जाता है
शाही ढंग से डिजाइन किये गए राजस्थान के इस सबसे बड़े किले के अंदर जाने पर दिवान- ए- खास ,सुख महल ,शीश महल सहित कई ऐतिहासिक और बेहद आकर्षक सरंचना बनी हुए है राजस्थान की यह प्राचीनतम राजपुताना विरासत करीब -2km लम्बे सुरंग मार्ग के माध्यम से जयगढ़ किले से भी जुड़ा हुआ है
अल्बर्ट हॉल संग्रालय -
 |
albart-holl-jaipur-tourism-place-in-rajasthan |
अल्बर्ट हॉल की गैलरी के संग्रह में विभिन कालो की धातुक्ला ,अस्त्र -शस्त्र ,मुर्तिया ,अंतरास्ट्रीय कलाकृतिया ,बर्तन ,लघुचित्र ,संगमरमर की कला -कृतियाँ ,हाथी -दांत की कला -कृतियाँ ,आभूषण ,संगीत उपकरण ,पुराने सिक्के ,राजा -महाराजा के कपड़ें ,मृतशिल्प कालीन आदि इस प्रकार की वस्तुएँ प्रदर्शित है।
हवा महल -
 |
hawa-mahal-jaipur-tourist-place-in-rajasthan |
jaipur गुलाबी शहर में स्थित हवा महल राजपूतो की शाही विरासत वास्तुकला संस्कृति के अद्भुत मिश्रण का प्रतीक है बड़ी ही खूबसूरती से बनाया गया हवा महल जयपुर के पर्यटक अकर्षणो में से एक है
हवा महल में कई झरोखे और खिड़किया होने के कारण हवा महल को पैलेस ऑफ़ विंडस भी कहा जाता है भगवान श्रीकृष्ण के मुखुट जैसी इस पांच मंजिला इमारत में 953 झरोखे है
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें